आंध प्रदेश में 30 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

Andhra Pradesh Corona Curfew: आंध प्रदेश में कुछ रियायतों के साथ 30 जून तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू

आंध्र प्रदेश में समय-सीमा में चार घंटे की अतिरिक्त छूट के साथ कोविड कर्फ्यू को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है. इसके बाद 21 जून से कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लगा रहेगा. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी शुक्रवार ने एक उच्चस्तरीय बैठक कर इसका ऐलान किया.

आंध्र प्रदेश में सबसे पहले 5 मई को इस साल कोविड कर्फ्यू लगाया गया, जिसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 20 जून तक कर दिया गया. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सभी कारोबारी प्रतिष्ठान शाम बजे तक बंद हो जाएंगे.

सरकारी कार्यालयों में 21 जून से सामान्य कामकाज बहाल हो जाएगा और कर्मचारियों को संशोधित सारिणी के अनुसार काम पर आने के निर्देश दिए गए हैं. पूर्वी गोदावरी जिले में जहां पर कोरोना के मामले काफी ज्यादा है, वहां पर कर्फ्यू दोपहर 2 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी आंध्र प्रदेश में काफी ज्यादा आ रहे हैं. गुरुवार की सुबह 9 बजे के आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 6 हजार 151 नए मामले सामने आए थे. हालांकि, कोरोना से 7 हजार 728 लोग ठीक हुए और 58 लोगों ने इस महामारी के चलते दम तोड़ दिया.

Previous articleकेंद्र सरकार से टकराव के बीच 25 फीसदी तक गिरे ट्विटर के शेयर
Next articleचीन एक सूअर की मौत पर मना रहा मातम