सतर्क: देश में फिर बढ़ने लगा कोरोना, इन जिलों में खतरा सबसे ज्यादा

देश में एक बार फिर महामारी कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। कोरोना वायरस को लेकर सरकार की ओर से स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट कर दिया गया है। H3N2 इन्फ्लूएंजा के साथ-साथ कोरोना का जोखिम तेजी से बढ़ा है। बीते कुछ दिनों में कई राज्यों ने मामलों में वृद्धि की जानकारी दी है।

एक रिपोर्ट के अनुसार देश के 14 राज्यों में कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ रहे है, यहां पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा दर्ज की गई है। संक्रमण की नई लहर को काबू में रखने के लिए कई तरह के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पिछले हफ्ते महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना को लेटर लिख तत्काल प्रभाव से उपायों को लागू करने को कहा था। विशेषज्ञों ने कोरोना के मामलों में हालिया बढ़ोतरी के लिए एक्सबीबी1.16 वेरिएंट को जिम्मेदार ठहराया है।

एक रिपोर्ट में 12 से 18 मार्च के बीच के आंकड़ों के अनुसार, देश के 34 जिलों में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 फीसदी के बीच है। आपको यह जानकार हैरानी होग कि 14 मार्च तक कोविड़—19 के बढ़ते मामलों की संख्या केवल 15 थी। इन आंकड़ों से पता चलता है कि कोरोना कितनी तेजी से फैल रहा है। चार दिनों के अंदर 20 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट में इजाफा हुआ है।

 

इन राज्यों में तेजी से बढ़ रही है पॉजिटिविटी रेट

— गोवा
— गुजरात
— हिमाचल प्रदेश
— हरियाणा
— केरल
— मध्य प्रदेश
— राजस्थान
— तमिलनाडु

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles