कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार के साथ -साथ ही सभी प्रदेशों की सरकारें भी सतर्क हो गयी हैं। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री वृजेश पाठक ने सोमवार को कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में मंगलवार को कोरोना को लेकर मॉक ड्रील की जायेगी और संबंधित उपकरणों की समीक्षा की जायेगी।
डीप्टी सीएम वृजेश पाठक ने कहा कि मंगलवार प्रातः 10 बजे कोरोना प्रबंधन का जायजा लेने के लिए सभी अस्पतालों में मॉक ड्रील की जायेगी। वहीं राजधानी लख़नऊ में कोविड को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है। इसके साथ ही राज्य के सभी अफ़सरों को कोविड को लेकर अलर्ट कर दिया गया है।
डीप्टी सीएम ने 100 कोविड बेड़ों का किया उद्धाटन
उपमुख्यमंत्री पाठक ने कानपुर स्थित हैलट हॉस्पीटल में कोविड के 100 बेड़ों का शुभारंभ किया । इस दौरान पाठक ने कोविड वार्ड का जायजा भी लिया। इसके साथ ही डीप्टी सीएम ने कोविड से जुड़े अन्य उपकरणों को भी निरीक्षण किया।
उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों में कल होगी मॉक ड्रिल
कोरोना को लेकर सभी अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बयान
कल प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में प्रातः 10 बजे होगी मॉक ड्रिल
कोविड संबंधी सभी उपकरणों की होगी जांच @brajeshpathakup #Coronavirus pic.twitter.com/HvNQwGNdGB— शैलेन्द्र (@shailendr_live) December 26, 2022
गौरतलब है कि प्रदेश के दो जनपदों में कोरोना के मामले मिले हैं। विदेश से लौटे दो युवकों में कोविड की पुष्टी की गयी है। कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर डीप्टी सीेएम ने जनता से मॉस्क पहनने की अपील की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आह्वान किया।
UP | We are advising people to go with masks in all crowded areas. Masks in hospital premises will be made mandatory: Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Brajesh Pathak in Lucknow pic.twitter.com/eSe2eTk3Vd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 26, 2022