Wednesday, April 2, 2025

Corona in India: संक्रमण को लेकर यूपी सरकार सचेत, आज प्रदेश के सभी अस्पतालों में होगी मॉक ड्रील, बोले – स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार के साथ -साथ ही सभी प्रदेशों की सरकारें भी सतर्क हो गयी हैं। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री वृजेश पाठक ने सोमवार को कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में मंगलवार को कोरोना को लेकर मॉक ड्रील की जायेगी और संबंधित उपकरणों की समीक्षा की जायेगी।

डीप्टी सीएम वृजेश पाठक ने कहा कि मंगलवार प्रातः 10 बजे कोरोना प्रबंधन का जायजा लेने के लिए सभी अस्पतालों में मॉक ड्रील की जायेगी। वहीं राजधानी लख़नऊ में कोविड को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है। इसके साथ ही राज्य के सभी अफ़सरों को कोविड को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। 

डीप्टी सीएम ने 100 कोविड बेड़ों का किया उद्धाटन 

उपमुख्यमंत्री पाठक ने कानपुर स्थित हैलट हॉस्पीटल में कोविड के 100 बेड़ों का शुभारंभ किया । इस दौरान पाठक ने कोविड वार्ड का जायजा भी लिया। इसके साथ ही डीप्टी सीएम ने कोविड से जुड़े अन्य उपकरणों को भी निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि प्रदेश के दो जनपदों में कोरोना के मामले मिले हैं। विदेश से लौटे दो युवकों में कोविड की पुष्टी की गयी है। कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर डीप्टी सीेएम ने जनता से मॉस्क पहनने की अपील की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आह्वान किया। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles