पिछले 2 दिनों में कोरोना संक्रमण में गिरावट: स्वास्थ्य मंत्रालय

पिछले 2 दिनों में कोरोना के मामलों में कमी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया- किन राज्यों में कम और किन राज्यो में बढ़ रहे कोविड-19 केस

नई दिल्ली: कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच देश के लिए यह राहत भरी खबर है. कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले 2 दिनों के दौरान कमी देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बताया कि नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते केस में गिरावट आई है. हालांकि, उन्होंने बताया कि अभी भी 26 राज्यों में पॉजिटिविटी रेज 15 फीसदी से ज्यादा बना हुआ है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 13 राज्य ऐसे हैं जहां 1 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले हैं. 6 राज्यों में 50,000 से 1 लाख के बीच सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है. जबकि, 17 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से कम सक्रिय मामलों की संख्या है. भारत में 82.75 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं जबकि 1.09 फीसदी की मौत हुई है.

कोरोना से बुरी तरह प्रभावित कई राज्यो में अब कोविड-19 के केस पहले के मुकाबले अब कम होने लगे हैं. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बिहार और गुजरात में भी प्रतिदिन नए COVID-19 मामलों में निरंतर कमी आ रही है. इसके साथ ही, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, तेलंगाना, चंडीगढ़, लद्दाख, दमन और दीव, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार में प्रतिदिन नए कोरोना मामलों में निरंतर कमी आ रही है.

बता दें पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो देश में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 29 हजार 942 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 3876 मरीजों की मौत हुई है. आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक 2 लाख 49 हजार 992 लोगों ने कोरोना संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया है. बीते 24 घंटे में 3 लाख 56 हजार 082 मरीजों ने कोरोना को हराया है. अब तक देश में कुल 1 करोड़ 90 लाख 27 हजार 304 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Previous articleरूस के कज़ान में स्कूल में गोलीबारी, 11 लोगों की मौत
Next articleफिल्म ‘राधे’ का एक और गाना हुआ रिलीज, दिशा पाटनी का डांस जीत लेगा आपका दिल