हरियाणा में अब 31 मई तक बढ़ा कोरोना लॉकडाउन

हरियाणा में अब 31 मई तक रहेगी पाबंदियां, सरकार ने कोरोना लॉकडाउन बढ़ाने का किया फैसला

चंडीगढ़ः कोरोना महामारी से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. राज्य में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इससे पहले राज्य में 24 मई तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. लॉकडाउन की घोषणा के बाद राज्य में केसों की संख्या में कमी देखने को मिली है जिसके बाद सरकार ने इसे बढ़ाने का फैसला किया है. नई गाइडलाइन में भी जरूरी सेवाओं को लॉकडाउन के प्रतिबंधों से छूट दी गई है.

इसके अलावा दिल्ली में भी लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की. अब दिल्ली में सोमवार 31 मई, सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. दिल्ली में 19 अप्रैल रात 10 बजे से लॉकडाउन लगाया गया था जिसकी अवधि अलग-अलग समय पर बढ़ाये जाने के बाद 24 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था. हालांकि अब दिल्ली सरकार ने एक और हफ्ते लॉकडाउन बढाने का फैसला किया है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अभी मौजूदा लॉकडाउन कल सुबह 5 बजे खत्म हो रहा है. आज फिर से हम सब दिल्ली के लोगों को तय करना है कि लॉकडाउन बढ़ाना चाहिए या नहीं बढ़ाना चाहिए. अप्रैल के महीने में जब पूरे देश में दूसरी लहर आई थी तो बहुत खतरनाक लहर थी और दिल्ली देश का सबसे पहला राज्य था जिसने देश में सबसे पहले हमने लॉकडाउन लगाया. उस समय लग रहा था पता नहीं इस वेव से जीत पाएंगे या नहीं. लेकिन 1 महीने में दिल्ली के लोगों के अनुशासन और संघर्ष की वजह से कोरोना की ये वेव कमज़ोर होती नजर आ रही है. मैं ये नहीं कहूंगा कि युद्ध हमने जीत लिया है लेकिन हम इस पर काबू पाते नज़र आ रहे हैं.

Previous articleसभी राज्य परीक्षा के लिए तैयार, दिल्ली के डिप्टी CM बोले- वैक्सीन लगवाने के बाद हो एग्ज़ाम
Next articleकोरोना की नई दवाएं बना रही है डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज