Thursday, April 3, 2025

देहरादून: आरोग्य सेतु एप पर कोरोना संदिग्ध का सिग्नल मिलने से मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। देहरादूने में अचनाक अजीब स्थिति पैदा हो गई जब आरोग्य सेतु ऐप पर कोरोना संदिग्ध के आसापस होने का सिग्नल मिला। दरअसल देहरादून में करीब 54 दिन बाद सब एरिया कैंटीन को लीकर (शराब) का कोटा लेने के लिए खोला गया। इस दौरान वहां भारी भीड़ एकत्र हो गई। इसी बीच कैंटीन के बाहर किसी के मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप में कोरोना संदिग्ध का सिग्नल आने पर हड़कंप मच गया। कोरोना संदिग्ध का सिग्नल मिलने पर कैंटीन को तुरंत बंद कर दिया गया।

कैंटीन प्रशासन ने आरोग्य सेतु ऐप पर कोरोना संदिग्ध का सिग्नल मिलने की बात से इनकार किया। अधिकारियों ने बताया कैंटीन निर्धारित समय में बंद की। बता दें कि लॉकडाउन के चलते सेना की सीएसडी कैंटीन भी बंद है। दून में केवल सब एरिया कैंटीन को ही पांच मई से खोला गया है। लेकिन, वहां केवल पूर्व सैनिकों को सामान दिया जा रहा है। सोमवार से सब एरिया की और से कैंटीन में पूर्व सैनिकों को लीकर देने की भी घोषणा की।

करीब 54 दिन बाद लीकर मिलने की सूचना पर सोमवार को सब एरिया कैंटीन में पूर्व सैनिकों की भीड़ उमड़ पड़ी। शराब लेने गए पूर्व सैनिकों की मानें तो भीड़ इतनी थी कि वहां पार्किंग में भी पांव रखने की जगह नहीं थी।

बताया जा रहा है कि इसी दौरान किसी के आरोग्य सेतु के एप पर रेड सिग्नल आया। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इसकी सूचना पर कैंटीन को तत्काल बंद कर दिया। इससे वहां पहुंचे कई पूर्व सैनिकों को बिना लीकर और सामान लिए लौटना पड़ा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles