Corona Virus: कोरोना संक्रमण फिर से लौट रहा है। चीन सहित विश्व के कई देशों में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहाहैं। इस बीच चीन में जिस वैरिएंट ने हाहाकार मचा रखा है उसके एक मामले की पुष्टि वडोदरा की एक महिला में हुई है। चीन में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BF7 ने तबाही मचा दी है। BF7 का मामला गुजरात के वडोदरा जिले में दर्ज किया गया है। एक NRI महिला इस वैरिएंट की चपेट में आई हैं।
NRI महिला में मिला कोराेना का चीनी वैरिएंट
गौरतलब है कि गुजरात में दो कोरोना के केस देखने को मिले है। जिसे लेकर अब खबर आई है कि ये वो भी BF7 से ग्रसित हैं। हालांकि इसकी अभी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। नमूने की जांच की जा रही है।
चीन के प्रमुख शहरों में स्थिति चिंताजनक
चीन में कोरोना की नई लहर ने तबाही मचा दी है। राजधानी बीजिंग और शंघाई जैसे प्रमुख शहरी केंद्रों में स्थिति चिंताजनक है। हाहाकार के कई वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल रहे हैं। चीन में हाल ही में कोविड-19 केसों में हुई बढ़ोत्तरी में लाखों मौतों की आशंका है क्योंकि हेल्थ सिस्टम पूरी तरह से चरमरा गई है। एक अनुमान के अनुसार, अगले 90 दिनों में चीन की 60% से ज्यादा और विश्व की 10% जनसंख्या के कोविड से संक्रमित होने की आशंका है।