देश में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, इन राज्यों में कम हुए हैं केस

भारत में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार लेकिन नहीं थमा कहर, 8 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस

नई दिल्ली।  भारत मे कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ कमी जरूर आई है, लेकिन कोरोना का कहर अभी थमा नही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 8 ऐसे राज्य है जहां कुछ केस कम हुए है, लेकिन एक्टिव केस की संख्या एक लाख से ज्यादा है. वहीं कुछ राज्यों में पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत से कई ज्यादा है.

भारत मे पिछले 24 घंटो में 2,76,110 नए मामले सामने आए है और 3,874 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही भारत मे कोरोना से संक्रमित होनेवालों की संख्या 2,57,72,440 हो गई है .जिनमें से 2,87,122 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं देश मे 31,29,878 एक्टिव केस है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस 8 राज्यों में है. जिन आठ राज्यों में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस है वो हैं- कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश. इन राज्यों में एक्टिव केस की बात करें तो-</p>

कर्नाटक में 5,58,911

महाराष्ट्र में 4,04,229

केरल में 3,32,226

तमिलनाडु में 2,53,576

आंध्र प्रदेश में 2,09,736

राजस्थान में 1,53126

पश्चिम बंगाल में 1,31,491

उत्तर प्रदेश में 1,23,579

 

 

Previous articleजिस ‘TVF Aspirants’ के कहानी की सब तारीफ कर रहे हैं उसके रचयिता नीलोत्पल मृणाल हैं !
Next articleहनी ट्रैप की असली सीडी मेरे पास है, इस बार कांग्रेस चुप नहीं रहेगी: पूर्व सीएम कमलनाथ