Corona Update: देश में बीते एक दिन में संक्रमण के 18,840 मामले , 43 की मौत

देश में बीते 1दिन में संक्रमण के 18,840 मामले , 43 की मौत

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18 हजार 840 नए मामले देखने को मिले हैं। वहीं, 43 लोगों की मृत्यु हुई है। इस दौरान अस्पताल से ठीक हुए रोगियों की तादाद 16 हजार 104 रही। इसके चलते देश में एक्टिव मरीजों की संख्या अभी भी अधिक है। शुक्रवार तक भारत में कुल उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1 लाख 25 हजार 28 पहुंच गया।

इन आंकड़ों के साथ ही देश कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,36,04,394 हो गई, जबकि जान गवाने वालों की तादाद बढ़कर 5,25,386 हो गयी है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या में एक दिन में 2,693 मामलों का उछाल दर्ज किया गया है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.29 फीसदी है जबकि कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.51 प्रतिशत है।

आंकड़ों की माने तो , संक्रमण की दैनिक दर 4.14 फीसदी दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 प्रतिशत है। इस बीमारी से निजात पाने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 4,29,53,980 हो गयी जबकि मृत्यु दर 1.20 फीसदी है। राष्ट्रव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 198.65 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं .

Previous articleभीषण गर्मी से जल्द मिलेगा आराम , कई प्रदेशों में बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट
Next articleमहाराष्ट्र के CM, फडणवीस आज पीएम व नड्डा से करेंगे भेट, मंत्रिमंडल विस्तार पर होगी चर्चा