Corona Update: एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा, 3 दिन 5 हजार से ज्यादा केस

Corona Update: भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मरीज तेजी से बढ़ी रहे है। हर रोज सामने आ रहे हे कोविड के नए आंकड़ों से सरकार के साथ जनता भी डरी हुई है। रविवार यानी 9 अप्रैल को लगातार 3 दिन पांच हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए है। एक दिन में भारत में कोविड-19 के 5,357 नए केस रिकॉर्ड किए गए हैं। इससे पूर्व, शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के 6 हजार से ज्यादा मरीज मिले थे।

भारत में एक दिन में रविवार को कोरोना के 5,357 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही भारत में सक्रिय मामले 32,814 हो गए हैं। जिनका प्रकतिशत 0.07 फीसदी हैं। पिछले 24 घंटों में 3,726 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं, कुल ठीक होने वालों की तादाद बढ़कर 4,41,92,837 हो गई है। कोरोना से 11 लोगों की जान जाने के बाद मृतकों की आंकड़ा बढ़कर 5,30,954 हो गया है। इस महामारी से अब तक भारत में 4,47,51,259 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

बीते एक दिन में भारत में 1,57,894 परीक्षण किए गए। अब तक कुल 220.66 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। 95.21 करोड़ दूसरी डोज और 22.87 करोड़ एहतियाती डोज दी गई है। फिलहाल रिकवरी दर वर्तमान दर 98.74 फीसदी है। दैनिक पॉजिटीविटी रेट की बात करें तो यह 3.39 फीसदी है वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.54 प्रतिशत है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles