मई में और घातक हुआ कोरोना वायरस..सात दिन में 20 हजार से ज्यादा केस…ये रिपोर्ट चौंकाने वाली है

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। विश्व ही नहीं देश में भी कोरोना वायरस भयंकर कहर बरपा रहा है। हजारों लोगों की जान लेने वाला कोरोना भारत में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। पिछले सात दिनों के आंकड़े बताते हैं कैसे ये अदृश्य दुश्मन लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। पढ़िये ये रिपोर्ट…

पिछले 24 घंटे में इस वायरस ने साढ़े 3 हजार से भी ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में लिया है जिनमें 89 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इन मामलों के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56,342 हो गई है। 1886 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। वहीं, 16540 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के साये में भारत में दो करोड़ बच्चे पैदा होंगे, UNICEF ने दी बड़ी चेतावनी

पिछले 7 दिन पड़े भारी
30 अप्रैल को कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार थी, लेकिन बीते सात दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ और मरीजों का आंकड़ा 56 हजार को पार कर गया। इन सात दिनों में देशभर में करीब 23 हजार नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो 30 अप्रैल को ये संख्या 1075 थी जो अब बढ़कर 1886 हो गई है। यानी बीते सात दिनों में कोरोना की वजह से 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

तेजी से ठीक भी हो रहे कोरोना संक्रमित
हालांकि, कोरोना के प्रकोप के बीच एक राहत की खबर भी है और वो ये है कि पिछले सात दिनों में कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या में दोगुना तेजी से इजाफा हुआ है। 30 अप्रैल तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या करीब 8 हजार के पास थी जो अब बढ़कर 16540 हो गई है। यानी बीते सात दिनों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या पहले से दोगुनी हुई है। अभी देश में एक्टिव केस की संख्या 37 हाजर 916 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3390 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus Updates: कोरोना की रफ्तार के डराने वाले आंकड़े, मई के चार दिनों में करीब 500 मरीजों की मौत

चार राज्यों में हालात खराब
देश में चार राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में स्थिति ज्यादा खराब है। इन राज्यों में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। कोरोना से अब तक महाराष्ट्र में 651, गुजरात में 396, मध्य प्रदेश में 185 और पश्चिम बंगाल में 144 लोगों की मौत हुई है। इस तरह इन चार राज्यों में ही 1376 लोगों की मौत हुई है जब देश में कुल मौतों का 78 फीसदी के करीब है। देश में अभी 130 रेड जोन जिले, 284 ऑरेंज जोन और 219 ग्रीन जोन वाले जिले हैं।

Previous articleVIDEO: भारतीयों से कोई सीखे क्या होता है ‘जुगाड़’, Lockdown में दिखे इसके अजीबो-गरीब रंग
Next articleनोएडा में कोरोना से पहली मौत…61 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम…देर रात GIMS में भर्ती हुआ था