कोरोना: US वैज्ञानिक की चेतावनी से दुनिया को झटका, चीन में कहर फिर शुरु

121

दुनिया में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना से अबतक सबसे ज्यादा लोगों की मौत इटली में हुई है।अमेरिका के वैज्ञानिक ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस धीरे-धीरे मौसमी बीमारी का रूप ले सकता है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ में संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची का कहना है कि, “इस साल पूरी दुनिया में कोरोना वायरस पर नियंत्रण करना नामुमकिन है”।

इस बीच चीन के वुहान में कोरोना ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। वुहान से शुरू होने वाले कोरोना का संक्रमण चीन में कम हो गया था, लेकिन रविवार को चीन में कोरोना के 39 नये केस सामने आए है। इनमें से 38 लोग वो है जो विदेश से चीन वापस लौटे हैं। आपको बता दें कि दुनिया भर में 69 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

चीन के एक अधिकारी ने बताया कि बीजिंग में लंबे समय तक कोरोना को लेकर अलर्ट और सावधानी बरती जाएगी, क्योंकि विदेश से लगातार चीन के लोग वापस लौट रहे हैं। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन (एनएचसी) ने सोमवार को बताया कि COVID-19 का एक घरेलू केस सामने आया है जबकि 38 ऐसे लोगों में संक्रमण पाया गया जो विदेशों से चीन वापस लौटे हैं।

आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में पहली बार चीन के वुहान में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। इसके बाद लगातार वहां कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा। और मार्च के अंत तक चीन में 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, लेकिन उसके बाद चीन में धीरे-धीरे कोरोना का संक्रमण बिल्कुल कम हो गया। और दुनिया के दूसरे देशों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा।

वहीं चीन के अधिकारियों को ये खतरा नजर आ रहा है कि कहीं चीन में कोरोना का कहर दोबारा न बढ़ जाए, क्योंकि चीन अब दूसरे देशों में फंसे अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट कर वापस ला रहा है। ऐसे में जो भी चीनी नागरिक विदेश से लौट रहे हैं उनमें से ज्यादातर कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं।

कोरोना के लौटने की संभावना की वजह से ही अमेरिका अपनी तैयारी को तेजी से मजबूत कर रहा है। डॉ. फाउची ने कहा कि “अमेरिका वैक्सीन बनाने और तमाम ट्रीटमेंट  को लेकर क्लीनिकल ट्रायल कर रहा है”।

फाउची ने इससे पहले कहा था कि अमेरिका कोरोना वायरस की वैक्सीन 12 से 18 महीनों में तैयार कर लेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, फिलहाल कोरोन वायरस के लिए 40 वैक्सीन का परीक्षण किया जा रहा है।

रविवार को चीन में कोरोना का केंद्र रहे वुहान में एक और कोरोना बीमार शख्स की मौत हो गई। इस तरह चीन में अबतक कुल 3,331 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि चीन में 81,708 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। इनमें से 77,078 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, और 1,299 लोगों का इलाज अब भी जारी है।