कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार, राज्य सरकार और चिकित्सा अधिकारी सभी सचेत हैं। पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने कोरोना वायरस(coronavirus) के चलते होली खेलने से मना कर दिया है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है, जिसे लोग कोरोना वायरस(coronavirus) से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
दरअसल वीडियो में एक लड़का नाले के पानी (Drainage water) बर्तन धोता दिखाई दे रहा है। जिसमें लोगों को छोले भटूरे परोसे जाते हैं। वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है कि अगर आपको स्ट्रीट फूड पसंद है, तो कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। जहां इन हालात में भी लोग सुरक्षित हैं तो कोरोना उनका क्या बिगाड़ सकता है?
देखें वायरल वीडियो- नाले के पानी से छोले-भटूरे के प्लेट धोता शख्स
सोशल मीडियाे(SOCIAL MEDIA) पर यह वीडियो जैसे ही लोगों के बीच पहुंची, वैसे ही लोगों ने इसे कोरोना वायरस से जोड़ दिया। लोगों को हैरान करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में सड़क के किनारे छोल-भटूरे का ठेला लगा हुआ है। वहीं एक शख्स नाले के पानी से बर्तन धो रहा है।
बता दें कि ये वीडियो Jagjeet Singh नाम के फेसबुक(Facebook) यूजर ने अपने पेज से शेयर किया। बता दें कि कोरोना वायरस के अब तक 28 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 3 लोगों को इससे निजात मिल चुकी है, जिनकी निगरानी अभी भी की जा रही है। वहीं कोरोना वायरस के 25 मामले सामने आए है। जिन्हें लेकर सरकार सतर्क है। बता दें कि नोएडा को लेकर ये आशंका जताई जा रही थी कि यहां 6 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित हैं, लेकिन जांच के बाद इन लोंगों में कोरोना वायरस निगेटिव पाया गया।