भारत में बढ़ा कोरोना का खतरा, 15 नए मामले आए सामने

कोरोना वायरस से देश में भय का माहौल है। भारत में कोरोना वायरस का खतरा और बढ़ गया है। इटली से 15 टूरिस्टों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।बता दें कि इटली से आए 21 टूरिस्टों में से 15 में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। इन सभी को नई दिल्ली के छावला के ITBP कैंप में रखा गया है। इन सभी लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

कोरोना के अब तक 18 मामले आए सामने

भारत में पहले ही दिल्ली और तेलंगाना के एक-एक जबकि जयपुर में एक विदेशी नागरिक में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है और उसके बाद इटली से आए 21 टूरिस्टों में से 15 में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। यानि अब तक कुल मिलाकर भारत में कोरोना वायरस के कुल 18 मामले सामने आ चुके हैं।

नोएडा से आई अच्छी खबर

कोरोना वायरस के भय के बीच बुधवार को नोएडा से एक अच्छी खबर सामने आए। कोरोना वायरस के जिन 6 संदिग्धों के सैंपल मंगलवार को लिए गए थे, उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने बताया कि 6 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

लेकिन अब भी इन्हें इनके घरों में 14 दिनों के लिए अलग (क्वारंटाइन) रखा गया है। अगर इन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण विकसित होते हैं तो इनकी दोबार जांच की जाएगी। सरकार और प्रशासन इस पर पूरी तरह नजर बना हुए है, घबराने की जरूरत नहीं है।

सरकार भी सतर्क

कोरोना वायरस के कहर को लेकर सरकार भी सजग है। सरकार ने हर जिले क बड़े अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है। सरकारी अस्पतालों में अलग से वार्ड बनाए गए है। डॉक्टर्स की टीम तैयार की गई है। देश के अंदर 15 बड़े लैब स्थापित किए गए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles