Corona’s XBB sub-variant: विश्वव्यापी कोराना संक्रमण से अभी तक भारत पूर्ण रूपेण छुटकारा नहीं पा सका है। इन दिनों ओमिक्रॉन का नया सब स्ट्रेन एक्सबीबी मुसीबत उत्पन्न कर रहा है। सिंगापुर से यह हिंदुस्तान पहुंच गया है। दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में इसके सबसे अधिक केस देखने को मिले हैं तो कुल नौ प्रदेशों में इसने अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है।
भारत में बीते एक दिन में संक्रमण के 1600 नए केस देखने को मिले हैं। वहीं, XBB स्ट्रेन की बात करें तो 23 अक्तूबर तक इसके 380 केस सामने आ चुके थे। इनमें निरंतर वृद्धि हो रही है। एक्सबीबी संक्रमण का प्रकोप तमिलनाडु में सबसे अधिक है।
जर्मनी के म्यूनिख स्थित आर्गनाइजेशन ‘ग्लोबल इनिशिएटिव आन शेयरिंग एवियन इंफ्लूएंजा डाटा’ (GISAID) कोरोना संक्रमण में परिवर्तन पर निरंतर नजर गड़ाए हुए है। इस आर्गनाइजेशन का कहना है कि हिंदुस्तान में बीते सप्ताह तक ओमिक्रॉन के XBB सब वैरिएंट के 380 मामले मिल चुके थे।