कोरोना वायरस के खौफ से जहां लोग डरे-सहमे हैं, वहीं ऐसे समय में भी सोशल मीडिया फेक न्यूज़ फैलाने में पीछे नहीं हैं। कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के फेक न्यूज़ चल रहे हैं। एक फेक न्यूज़ में तो ऐसा दावा किया गया है कि 10 सेकंड तक सांस रोक लेने से कोरोना नहीं होता हैं, तो किसी फेक न्यूज़ में ऐसा कहा जा रहा कि सूरज की रोशनी में बैठने से आप कोरोना से संक्रमित नहीं होंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ऐसी ही अफवाहों के जवाब जारी किए हैं। आइये जानते हैं सोशल मीडिया पर फैल रही कुछ अफवाहों के बारे में…
लहसुन खाने से वायरस की चपेट में नहीं आएंगे: फ़ेसबुक पर ऐसी बहुत सी पोस्ट देखने को मिल रही हैं जिनमें ये बताया जा रहा है कि लहसुन खाने से कोरोना वायरस के असर को ख़त्म किया जा सकता है। लहसुन स्वास्थ्य के लिए अच्छा है क्योंकि इसमें एंटी माइक्रोबियल तत्व हैं। जो कई बीमारियों से लड़ने की क्षमता रखता है। लेकिन इस बात के कोई सबूत नहीं है कि लहसुन खाने से कोरोना वायरस का असर ख़त्म किया जा सकता है.
कोरोना के वायरस आपके साथ ज़िंदगी भर रहते हैं: कोरोना से संक्रमित अधिकतर लोगों के शरीर से वायरस खत्म हो चुका है। यदि किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस था और अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुका हैं तो उसे दोबारा वायरस होने की बहुत कम संभावना हैं। और ऐसा बिल्कुल नहीं हैं की वायरस ज़िंदगी भर आपके साथ रहेगा।
10 सेकंड तक सांस रोक लेने से नहीं होता कोरोना: एक अफवाह तो ये भी हैं कि यदि कोई इंसान अपनी सांस को 10 सेकंड तक रोक सकता है तो समझ लीजिए, उसका शरीर कोरोना वायरस की चपेट में नहीं हैं। लेकिन ये महज एक अफवाह हैं, सांस लेने के तौर तरीकों से शरीर में वायरस की मौजूदगी का पता नहीं लगाया जा सकता हैं।
सूरज की रोशनी में बैठने से कोरोना नहीं होगा: सूरज की गर्मी या धूप में बैठने से कोरोना नहीं होगा ये पूरी तरह गलत है। क्योंकि जिन देशों में तापमान अधिक था वहां भी कोरोना के मामले सामने आए। और इससे ये साफ हो जाता हैं कि सूरज की गर्मी से कोरोना पर कोई असर नहीं पड़ता हैं।
शराब पीने से कोरोना नहीं होगा: शराब पीने से कोरोना नहीं होगा ये पूरी तरह से भ्रम है। बल्कि शराब पीने वाले लोगों को वायरस से अधिक खतरा है, क्योंकि मदिरा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देती हैं। ऐसी चीजों के इस्तेमाल से शरीर को नुकसान ही होता हैं।
गर्म पानी से नहाने पर कोरोना मर जाता है: गरम पानी से नहाने से वायरस मर जाएगा या आपको कोरोना नहीं होगा, ये संभव नहीं है। किसी व्यक्ति के शरीर का तापमान 36.5 से 37 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। कोरोना वायरस से खुद को बचाने का सबसे अच्छा तरीका अपने हाथों की नियमित रूप से सफाई करना है।