12 हजार रुपये के लिए पहले नचवाया, फिर इमरान खान जिंदाबाद के लगवाए नारे, पाकिस्तान के दिहाड़ी मजदूरों का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना संकट काल में पाकिस्तान से एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इमरान सरकार की पोल खोलकर रख दी है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गरीबों को आर्थिक मदद देने से पहले इन सभी को नचाया जा रहा है और प्रधानमंत्री इमरान खान जिंदाबाद के नारे लगवाए जा रहे हैं।

पाकिस्तान के उर्दू न्यूजपेपर  ‘रोजनामा पाकिस्तान’ ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा कि ये वीडियो समाचार चैनल न्यूज 24 ने प्रसारित किया है। दरअसल, कोरोना वैश्विक महामारी के कारण पाकिस्तान के भी दिहाड़ी मजदूरों व अन्य निर्धन काम से वंचित हो गए हैं और उनकी मदद के लिए अहसास कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत सिंध के कंधकोट में वंचित के लोगों के बीच पैसा बांटा जा रहा था। ‘रोजनामा पाकिस्तान’ का कहना है कि इस दौरान सरकारी कर्मचारियों ने इन गरीबों को अपमानित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा।

अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गरीब लोगों को नाचने के लिए बाध्य किया जा रहा है। साथ ही, इमरान खान जिंदाबाद के नारे लगवाए जा रहे हैं, इसके बाद ही उन्हें पैसे दिए जा रहे हैं।

वीडियो में ये भी सुनवाई पड़ रहा है कि सरकारी कर्मचारी लोगों से कह रहे हैं कि आपको ये 12 हजार रुपये किसकी मेहरबानी से मिल रहे हैं। इसपर नागरिक जवाब देते हैं, इमरान खान की वजह से। इसके बाद गरीबों से नाचने के लिए कहा जाता है और फिर इमरान खान जिंदाबाद के नारे लगवाए जाते हैं। फिलहाल, अखबार ने रिपोर्ट में ये स्पष्ट नहीं किया है कि इस मामले में कोई कार्रवाई हुई है या नहीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles