नई दिल्ली, राजसत्ता डेस्क। कोरोना संक्रमण सुरसा की तरह अपना मुंह फैलाता जा रहा है। देश की सुप्रीम कोर्ट तक कोरोना ने दस्तक दे दी है। यहां काम करनेवाला एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है। जानकारी के मुताबिक 16 अप्रैल को ये कर्मचारी कोर्ट आया था। यही नहीं सर्वोच्च अदालत के दो रजस्ट्रार भी इसके संपर्क में थे। फिलहाल इन्हें क्वारंटीन कर किया गया है।
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि 16 अप्रैल को अदालत आने के बाद दो दिन तक उसे बुखार आया जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया। सोमवार को आई रिपोर्ट में कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। कर्मचारी का सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मानक प्रोटोकॉल के तहत संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है।
कोरोना को लेकर WHO की नई चेतावनी, इस हिसाब से तो नहीं हट सकता लॉकडाउन !
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारी का कोरोना वायरस से संक्रमित होने का यह पहला मामला है। सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना संक्रमण के चलते 23 मार्च से अदालत की कार्यवाही को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये केवल जरूरी मामलों की सुनवाई तक सीमित किया है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अभी तक कुल 2918 संक्रमित मरीज हैं। इनमें से 877 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 5 मार्च को आया था। इस हिसाब से करीब 90 फीसदी संक्रमित बढ़ गए हैं। पिछले एक सप्ताह में औसतन रोजाना 100 नए मामले आ रहे हैं।
दिल्ली को मिल गया कोरोना का तोड़? ट्रायल के नतीजे उत्साहजनक: केजरीवाल