आगरा के क्वारंटाइन सेंटर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर आई सामने, संक्रमितों के साथ कैदियों जैसा हो रहा व्यवहार

आगरा, राजसत्ता एक्सप्रेस। यूपी के आगरा जिले में क्वारंटाइन सेंटर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां पर कोरोना के खौफ में क्वारनटीन सेंटर में रखे लोगों को खाना और पानी देनी की बजाय उन्हें बंद गेट में सटाकर रखा गया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। गेट के अंदर बंद रहने की वजह से क्वारंटाइन किए गए लोगों को गेट से बाहर हाथ निकालकर कैदियों की तरह सामान उठाना पड़ा रहा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आगरा जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं, घटना में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

दरअसल, यूपी में सबसे ज्यादा आगरा में कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं, जहां प्रभावितों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। संक्रमितों के लिए क्वारंटाइन सेंटर का निर्माण किया गया है। जहां एक सेंटर राजमार्ग-2 पर स्थित एक कॉलेज के हॉस्टल में बनाया गया है। इसी सेंटर में मानवता को शर्मसार करती तस्वीर सामने आई हैं। जहां कोरोना के डर से स्टाफ ने संक्रमितों के लिए खाने-पीने का सामान सेंटर के गेट पर बाहर सटाकर रख दिया।

इसका नतीजा ये देखने को मिला कि न ही वहां कोई सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिली और न ही किसी नियमों का पालन किया गया। जब यहां के हालातों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो अधिकरियों के बीच हड़ंकप मच गया। तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अब मामले की जांच को मुख्य विकास अधिकारी को सौंप दिया गया है। इस संबंध में आगरा के डीएम पीएन सिंह ने कहा कि मामले में कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। क्वारंटाइन सेंटर से सामने आई कमियों का निरीक्षण किया गया है। मामले की जांच सीडीओ को सौंप दी गई है। उन्हें जल्द ही खामियों की रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि इन सब कमियों के बीच आगरा के मेयर नवीन जैन ने जिले में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने आगरा की वुहान से तुलना करते हुए ठोस कदम उठाने की अपील की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles