देश में कोरोनावायरस केसों में चार दिन तक कमी थी। पर बुधवार 19 अप्रैल को अचानक कोरोनावायरस संक्रमण के केसों में उछाल आया। और जिस वजह से जहां सरकार अलर्ट हो गई वहीं जनता सहम गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बुधवार 19 अप्रैल को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट जारी करने के बाद नए आंकड़ों ने सबको चौंका दिया।
बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 10,542 नए केस दर्ज किए गए है। इस नए आंकड़ें के बाद देश में कुल कोरोनावायरस एक्टिव संख्या बढ़कर 63,562 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, #COVID19 संक्रमण से 38 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा 11 मौतें केरल में हुईं। देश में अब तक कोरोनावायरस की कुल 4,48,45,401 हो चुकी है। साथ ही इस खतरनाक बीमारी से मरने वालों संख्या 5 लाख 31 हजार 190 पहुंच गई।
आंकड़ों के अनुसार, कोरोनावायरस संक्रमित राज्यों में केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र देश के सबसे संक्रमित राज्यों मे शामिल हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2041 मामले सामने आए, तो दिल्ली में 1537 और महाराष्ट्र में 949 नए केस मिले हैं। कर्नाटक में 379, तमिलनाडु में 527, यूपी में 818 कोरोना के केस सामने आए हैं।
देश में कोरोना के मामलों में लगातार चार दिन कमी आने के बाद आज एक बार फिर केस बढ़ गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10 हजार 542 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 38 लोगों की मौत हो गई। यह इस साल सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा है। वहीं एक्टिव केस के आंकड़े बढ़कर 63 हजार 562 हो गए हैं। सोमवार को एक्टिव केस 61 हजार 233 थे।