Arrest warrant Against Dancer Sapna Chaudhary: फेमस हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के विरुद्ध अदालत ने अरेस्टिंग वारंट जारी कियाहै. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की CJM कोर्ट ने डांसर को अरेस्ट कर अदालत में प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. मालूम हो कि सपना चौधरी के विरुद्ध अदालत ने अरेस्टिंग वारंट जारी किया है.
चौधरी पर लखनऊ में डांस इवेंट के टिकट बिक्री के बाद प्रोग्राम न करके ऑडियंस का पैसा वापस न करने का आरोप है. CJM शांतनु त्यागी ने चौधरी को गिरफ्तार कर अदालत में प्रस्तुत करने का आदेश देते हुए सुनवाई के लिए 30 अगस्त की तारीख निर्धारित की है. सपना पर डांस शो के नाम पर लाखों रुपए इकट्ठा करने और प्रोग्राम न कर पैसा हड़पने का आरोप है. इस केस की की अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी. गौरतलब है कि 13 अक्टूबर 2018 को आशियाना थाने में डांसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी
13 अक्तूबर 2018 को एक दारोगा ने डांसर के विरुद्ध आशियाना थाने में चार सौ बीसी का आरोप लगाया था. उसने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि इसी दिन लखनऊ के स्मृति उपवन में सपना चौधरी का एक डांस प्रोग्राम आयोजित होना था जिसकी हजारों टिकट भी बेची जा चुकी थी. डांसर को भी एडवांस पैसा दिया गया था लेकिन चौधरी इस इवेंट में नहीं पहुंची, जिसके चलते प्रोग्राम को रद्द करना पड़ा. डांसर ने इस प्रोग्राम के लिए जो रकम लिया था वो भी आयोजकों को लौटाई नही हैं