11 दिन के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों से संक्रमण नहीं फैलता, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

राजसत्ता एक्सप्रेस। कोविड-19 संक्रमित मरीजों से 11 दिन के बाद कोरोना वायरस नहीं फैलता है। एक स्टडी के दौरान कुछ वैज्ञानिकों ने इसका पता लगाया है। इस स्टडी के मुताबिक, 11 दिनों के बाद पॉजिटिव मरीजों से संक्रमण नहीं फैलाता है, भले ही वो 12वें दिन भी संक्रमित क्यों न रहें। दरअसल, सिंगापुर नेशनल सेंटर फॉर इंफेक्शस डिजीजेज (NCID) एंड अकेडमी ऑफ मेडिसीन की स्टडी में इसके बारे में पता चला है।

coronavaccine16

अभी तक यही समझा जा रहा था कि जब तक मरीज कोरोना पॉजिटिव रहता है, वो संक्रमण फैलाता रहेगा। हालांकि, रिसर्चर्स ये भी कहते हैं कि लक्षण दिखने के 2 दिन पहले से पॉजिटिव मरीज संक्रमण फैला सकते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस स्टडी में पाया गया कि कोरोना मरीजों में लक्षण दिखने के 7 से 10 दिन बाद तक ही केवल संक्रमण फैलाने की क्षमता होती है। सिंगापुर नेशनल सेंटर फॉर इंफेक्शस डिजीजेज ने ये स्टडी करीब 73 कोरोना मरीजों पर की है। इस दौरान उन्होंने इस बारे में पता चला, जो सभी के लिए नई जानकारी है। वैज्ञानिकों ने बताया कि लक्षण पता चलने के 11 दिन के बाद कोरोना वायरस को आइसोलेट या Cultured नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मरीज में लक्षण दिखने के एक हफ्ते बाद उनके शरीर में मौजूद एक्टिव वायरल रेप्लिकेशन घटने लग जाते हैं।

नई जानकारी के अनुसार, अस्पताल ये तय कर सकता है कि मरीज को कब डिस्चार्ज किया जा सकता है। अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में संक्रमित मरीज की दो कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डॉक्टर मानते हैं कि वो अब संक्रमण मुक्त हो चुका है।

बहरहाल, सिंगापुर में की गई इस नई स्टडी का सैंपल साइज छोटा था, लेकिन इससे मिली जानकारी काफी फायदेमंद और महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। सिंगापुर के NCID की एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर लिओ यी सिन का कहना है कि भले ही स्टडी का सैंपल साइज छोटा था, लेकिन इस नई जानकारी को लेकर रिसर्चर्स विश्वस्त हैं। रिसर्चर्स को भरोसा है कि बड़े सैंपल साइज में भी ऐसे ही परिणाम नजर आएंगे। लिओ यी सिन ने कहा कि कोरोना मरीज 11 दिन बाद संक्रामक नहीं होते हैं, इस जानकारी के हमारे पास पर्याप्त सुबूत हैं।

गौरतलब है कि दुनियाभर में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में ये आंकड़ा अब बढ़कर 54 लाख से ज्यादा हो चुका है। जबकि दुनियाभर में कोरोना 3 लाख 45 हजार से अधिक लोगों की जान ले चुका है। भारत में भी ये तेजी से अपने पैर पसार रहा है। भारत में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 138845 हो चुका है, जबकि चार हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोविड अस्पतालों में मोबाइल बैन पर घिरता देख पलटी योगी सरकार, बदला फैसला..अब आया नया आदेश

 

Previous articleयूपी में प्रवासी मजदूर बढ़ा रहे हैं कोरोना का ग्राफ, जानिये राज्य के जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या
Next articleLockdown में क्रिकेट खेलने सोनीपत पहुंच गए BJP सांसद मनोज तिवारी, न मास्क दिखा और न सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल