विश्व के कई देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने अहम फैसला किया है। शनिवार यानी आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि चीन, जापान, हांगकांग, बैंकॉक और दक्षिण कोरिया से भारत आने वाले यात्रियों का RT-PCR टेस्ट अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा, इसको लेकर शीघ्र ही विस्तृत आदेश जारी किया जाएगा।
मंडाविया ने कहा, हम विमानन मंत्रालय से इस मसले पर बात कर रहे हैं। जिन लोगों की RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी या फिर जिनमें बुखार जैसे लक्षण मिलेंगे, उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा।
चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए विमानन मंत्रालय का एक आदेश जारी हुआ है। इसके तहत वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति घोषित करने के लिए एयर सुविधा फॉर्म भरना अनिवार्य कर दिया गया है।
Covid19 | Air Suvidha form filling to declare current health status to be made compulsory for international passengers arriving from China, Japan, South Korea, Hong Kong and Thailand pic.twitter.com/tX4Yrr6j4U
— ANI (@ANI) December 24, 2022
एयर सुविधा पोर्टल लागू किया जाएगा: मंडाविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मंडाविया ने आगे कहा, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए एयर सुविधा पोर्टल लागू किया जाएगा, उनके लिए आरटी-पीसीआर अनिवार्य किया जाएगा। भारत आने के बाद, यदि वे सकारात्मक परीक्षण करते हैं, तो उन्हें अलग कर दिया जाएगा.
#WATCH | Air Suvidha portal to be implemented for passengers arriving from China, Japan, South Korea, Hong Kong & Thailand, RT-PCR to be made mandatory for them. After arriving in India, if they test positive, they'll be quarantined: Union Health Min Dr Mandaviya pic.twitter.com/ST7ypqmy1V
— ANI (@ANI) December 24, 2022