भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है. भदोही के चौरी क्षेत्र के रोटहां गांव में एक पटाखा कारोबारी के घर में विस्फोट हो गया है. जिसके चलते पूरा मकान ध्वस्त हो गया. इस भयानक हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि तीन लोग घायल हो गए.
बता दें, भदोही-बाबतपुर मार्ग पर चौरी क्षेत्र के रोटहां गांव निवासी इरफान मंसूरी पटाखों को बनाने और बेचने का काम करता था. उसने अपने मकान में ही पटाखों की दुकान खोल रखी थी. जबकि मकान के पीछे हिस्से में कालीन बुनाई का कारखाना चलता था.
शनिवार को सुबह 11:40 बजे मकान में भीषण विस्फोट हुआ जिसमें इरफान (28) और 13 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक वृद्धा और एक बालक समेत तीन लोग घायल हो गए. विस्फोट में पड़ोसी मुदस्सिर का मकान भी ध्वस्त हो गया.
खबरों के मुताबिक, घटना के वक्त कालीन कारखाने में कुछ बुनकर बुनाई का काम कर रहे थे, जिनमें से कई का पता अब तक नहीं चल पाया है. मौके पर पुलिस और प्रशासन मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.