राजसत्ता एक्सप्रेस। Sachin Tendulkar Birthday Special, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज 47वां जन्मदिन है। शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड हो जो सचिन के नाम पर दर्ज ना हो। देश ही नहीं विदेशों में भी उनके लाखों-करोड़ों प्रशंसक हैं। कई बड़े खिलाड़ी तो उन्हें अपना आदर्श तक मानते हैं। कितने ही खिलाड़ी सचिन के खेल को देखते हुए बड़े हुए हैं। उन्हीं में से एक नाम अजिंक्य रहाणे का है, जो फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान हैं। अजिंक्य रहाणे ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से अपनी पहली मुलाकात को याद किया है। रहाणे याद करते हुए बताते हैं कि सचिन के साथ पहली मुलाकात में वो उनसे मिलने 6 घंटा पहले ही पहुंच गए थे। रहाणे ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह सचिन से पहली बार 14 साल की उम्र में मिले थे।
रहाणे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में कहा, “14 साल की उम्र में सचिन से मेरी ये पहली मुलाकात थी। मैंने अपने कोच से कहा था कि मैं सचिन से एक मुलाकात करना चाहता हूं। मेरे कोच ने सचिन से समय लिया और इसके लिए सचिन ने हां भी कहा। उन्होंने मेरे कोच से कहा था कि रहाणे को शाम को 4:30 बजे भेज दें।”
6 घंटा पहले ही पहुंच गए थे रहाणे
रहाणे ने कहा कि वह सचिन से मिलने को लेकर इतने उत्साहित थे कि सुबह 9:30 बजे ही पहुंच गए। रहाणे ने बताया, “मैं उत्साहित भी था और घबराया भी था। हम उस समय डोम्बीवली में रहते थे। वहां से मैं दादर गया जहां मेरे कोच रहते थे। उस समय सुबह के 9:30 बजे थे। मेरे कोच ने पूछा कि तुम अभी यहां क्या कर रहे हो। तो मैंने कहा कि क्या हो अगर ट्रेन देर से आए या ट्रेन चले ही नहीं। मैं सचिन से मिलने का मौका नहीं छोड़ना चाहता। मैं पहली बार उनसे उनके घर पर मिला। इस दौरान मैंने उनका ऑटोग्राफ लिया और क्रिकेट के बारे में बात की।