नई दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस मौके पर गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फाल्दू और सांसद पूनम महाजन मौजूद थीं. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर के महीने में रीवाबा ने राजपूत करणी सेना के गुजरात अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी.
बता दें, रीवाबा जडेजा के बीजेपी में आने से पार्टी को लोकसभा चुनावों में इसका लाभ मिल सकता है. पार्टी के नेताओं का मानना है कि इससे खासकर युवाओं को जोड़ने में मदद मिलेगी. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, तमाम राजनीतिक दलों में उठापटक का दौर जारी है.
इससे पहले रविंद्र जडेजा की बहन भी सियायत में उतर चुकी हैं। उनकी बन नैनाबा जडेजा ने नेशनल वुमन्स पार्टी ज्वाइन की थी. नेशनल वुमन्स पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान यानी पश्चिमी क्षेत्री का प्रभारी बनाने की घोषणा की थी. नैनाबा जडेजा रविंद्र जडेजा की दो बड़ी बहनों में से एक हैं.