लखनऊ: इटौंजा के कुम्हरावां टेम्पो स्टैंड के पास अधेड़ महिला को अगवा कर चौकीदार ने दो साथियों संग बंधक बनाकर गैंगरेप किया। विरोध करने पर पीटा व जान से मारने की धमकी दी। लोकलाज के चलते महिला लगातार बयान बदलने लगी। इंस्पेक्टर महेश चन्द्र को मामला खटका तो उन्होंने पीड़िता का मेडिकल कराया। मेडिकर रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म व अप्राकृतिक दुष्कर्म की पुष्टि हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने चौकीदार रामकुमार रावत व उसके साथी सुरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फरार तीसरे आरोपित की तलाश कर रही है।
बाराबंकी निवासी 50 वर्षीय महिला का मायका इटौंजा में है। इटौंजा संवाददाता के अनुसार बीते 7 अप्रैल की दोपहर करीब दो बजे महिला कुम्हरावां में टेम्पो का इंतजार कर रही थी। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने गांव तक लिफ्ट देने की बात कहकर उसे बैठा लिया। रास्ता बदलता देख महिला ने टोका तो आरोपितों ने बाइक से गिराकर मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। उसके बाद सुनसान जगह पर तीन युवकों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
सर्वोच्च न्यायालय ने राजनीतिक दलों को पब्लिक ऑथोरिटी घोषित करने का दिया निर्देश
हैवानियत के बाद आरोपितों के चंगुल से छूटकर महिला किसी तरह घर पहुंची। इंस्पेक्टर इटौंजा महेश चन्द्र ने बताया कि महिला के गायब होने पर बेटे ने अपहरण की तहरीर दी थी। महिला के चोटिल होने के चलते मामले में बंधक बनाकर मारपीट करने व धमकी की रिपोर्ट दर्ज की गयी। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिवार के सामने महिला अपहरण की बात कहती और परिवार के हटते ही सामूहिक दुष्कर्म व अप्राकृतिक दुष्कर्म की बात कहने लगी। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला डिप्रेशन में थी। लिहाजा मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट आने पर पुलिस के होश उड़ गये। पता चला कि महिला के साथ गैंगरेप किया गया था।पुलिस ने पीड़िता को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया तो उसने वहां भी तीन युवकों पर गैंगरेप की बात कही।
पुलिस ने बिना देर किये मामले में सामूहिक दुष्कर्म व अप्राकृतिक दुष्कर्म की बढ़ोत्तरी की। गुरुवार रात पुलिस टीम ने सिंहपुर स्थित एक फार्म हाउस पर छापा मारकर चौकीदार रामकुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने रामकुमार की निशानदेही पर सुरेश यादव को भी दबोच लिया। मूल रूप से करौंदा कुर्सी बाराबंकी निवासी आरोपित रामकुमार रावत बीकेटी के इंद्रप्रस्थ में रहता है, जबकि आरोपित सुरेश बीकेटी के मल्हीपुर मजरा राजा सलेमपुर में रहता है। तीसरे आरोपित राकेश की तलाश में छापेमारी कर रही है।