लखनऊ फिर हुआ शर्मसार, नाका के होटल में युवती से सामूहिक दुराचार

दुराचार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका के एक होटल में युवती को नशीला पेय पिलाकर मोबाइल दुकानदार ने साथी व भाई संग सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोप है कि सहेली के घर से लौटते वक्त आरोपित उसे जबरन होटल में ले गया और फिर हैवानियत की। गैंगरेप के बाद आरोपित उसे बाइक पर बैठाकर एक पार्क के पास छोड़कर भाग निकले। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने होटल के सीसी फुटेज खंगाले तो आरोपित कैद हुए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस शेष दो आरोपितों की तलाश कर रही है।

कैसरबाग इलाके में 18 वर्षीय वैशाली (काल्पनिक नाम) परिवार के साथ रहती है। पीड़िता ने बताया कि पिछले साल वह कम्प्यूटर की कोचिंग कर रही थी। उसी दौरान अफजल उसके पीछे पड़ा हुआ था। वह आते-जाते उसका पीछा करता था। आरोप है कि सितम्बर 2017 में अफजल ने उसे अगवा किया। उसके बाद एक होटल में नशीला पेय पिलाकर बंधक बनाकर रखा। तीन दिन बाद अफजल उसे मॉडल हाउस चौराहे पर छोड़कर भाग निकला था।घर पहुंचकर पीड़िता ने आपबीती परिजनों को बतायी। लोकलाज के चलते पीड़िता व परिजन चुप्पी साधे रहे। इसके बाद भी अफजल अपनी करतूत से बाज नहीं आया और उसका पीछा करता रहा।

पीड़िता ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब ग्यारह बजे वह नाका में रहने वाली सहेली के घर गयी थी। वहां से लौटते वक्त बासमण्डी के पास अफजल ने उसे रोक लिया।आरोप है कि वह उसे पकड़कर एक होटल में ले गया और नशीला पेय पिला दिया। जिसके बाद वह बदहवास हो गयी। इसके बाद अफजल ने अपने दोस्त इमरान व छोटे भाई आजम को कमरे में बुलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। देर शाम करीब साढ़े आठ बजे वे उसे बाइक पर बैठाकर रिसालदार पार्क के पास छोड़कर फरार हो गये।पीड़िता का आरोप है कि अफजल, आजम व इमरान ने और भी लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया है।

यही नहीं आरोपित लड़कियों को ब्लैकमेल कर रुपये भी वसूलते हैं। एएसपी ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है। होटल के सीसी कैमरे के फुटेज खंगाले गये तो उसमें पीड़िता आरोपित संग होटल में आते-जाते कैद हुई है। एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपित अफजल निवासी लालकुआं हुसैनगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित की लालकुआं पर मोबाइल एसेसीरिज व रिचार्ज की दुकान है।

Previous articleतमिलनाडु में लोकसभा की 38 व विधानसभा की 18 सीटों के लिए हो रहा मतदान
Next articleमायावती ने चुनाव आयोग से पूछा- योगी के प्रति इतनी मेहरबानी क्यों ?