सुकमा। नक्सलियों ने कई राज्यों में आतंकी गतिविधियां करना जारी रखा है, लेकिन अब सुरक्षाबल उनकी कमर तोड़ने में लगे हैं। ऐसा ही छत्तीसगढ़ के सुकमा में भी हुआ है। यहां नक्सलियों ने साल 2003 में एक मंदिर को तोड़-फोड़ दिया था। गांव के लोगों को उन्होंने धमकी दी थी कि इस मंदिर में कोई पूजा नहीं करेगा। अब सीआरपीएफ ने मंदिर को ठीक-ठाक कर एक बार फिर गांव के लोगों को सौंपा है। इससे गांववाले बहुत खुश हैं।
#WATCH | Sukma, Chhattisgarh: CRPF 74 Corps revived a Hindu Ram Temple and handed it over to the local villagers, which was closed down in 2003 due to Naxal terror. (08.04) pic.twitter.com/08jQmfaZux
— ANI (@ANI) April 8, 2024
सीआरपीएफ की 74वीं कोर के कमांडेंट हिमांशु पांडेय ने बताया कि सुकमा के लाखापाल में बीते 14 मार्च को सीआरपीएफ ने अपना कैंप लगाया था। लाखापाल में ही केरलापेंडा गांव आता है। सीआरपीएफ ने देखा कि गांव में एक मंदिर टूटी-फूटी हालत में है। गांववालों ने बताया कि ये मंदिर ऐतिहासिक है और यहां साल में एक बार मेला भी लगता था। इसके बाद नक्सलियों ने यहां पूजा-पाठ बंद करा दिया। सीआरपीएफ के कमांडेंट ने और क्या बताया, ये सुनिए।
#WATCH | Sukma, Chhattisgarh: CRPF 74 Corps Commandant Himanshu Pandey says, "On March 14, 2023, CRPF set up their camp in Lakhapal… In the Keralapenda village, we saw a temple which was in ruins. The villagers informed us that it was a historical temple and there also used to… https://t.co/cJaTe75s1r pic.twitter.com/Z6K7ryFwk8
— ANI (@ANI) April 8, 2024