Tuesday, April 1, 2025

एमएस धोनी अपने इस ट्रंप कार्ड को प्‍लेइंग इलेवन में करेंगे शामिल, मिलेगी एकतरफा जीत!

ज 12 अप्रैल को एमए चिदंबरम स्‍टेडि‍यम में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहम मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगी। माना जा रहा है कि इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाज महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में एमएस धोनी अपने एक ट्रंप कार्ड को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं, जो अकेले ही पूरी टीम को समेटन का दम रखता है।
चेन्नई की टीम आज अपने होम ग्राउंड चेपक स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ खेलेगी। चेपक की पिच पर हमेशा स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती रही है। ऐसे में एमएस धोनी श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महेश तीक्षणा को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। तीक्षणा पॉवर प्ले में शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही वह डेथ ओवर में भी अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles