CWC 2022: लांग जंप में मुरली श्रीशंकर ने जीता चांदी ,भारत के खेमे में आया 19 वां मेडल

Murali Sri Shankar Win Silver On Long Jump: मेंस लॉन्ग जंप में इंडिया के मुरली श्रीशंकर ने कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने ट्रैक एंड फील्ड में रजत पदक अपने नाम किया है. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में इंडिया का यह 19वां मेडल है. श्रीशंकर ने मेंस लॉन्ग जंप के फाइनल में 8.08 मीटर के बेस्ट जंप के साथ रजत  पदक प्राप्त किया.

भारत के लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने भारत को ट्रैक एंड फील्ड में दूसरा मेडल दिलाया है. श्रीशंकर ने पुरुष लॉन्ग जंप के फाइनल में 8.08 मीटर के बेस्ट जंप के साथ रजत पदक जीता . इसके साथ श्रीशंकर राष्ट्रमंडल खेल के इतिहास में लॉन्ग जंप इवेंट में देश के लिए पदक जीतने वाले भारत के पहले पुरुष एथलीट बन गए हैं.

मुरली श्रीशंर से पूर्व महिलाओं में पहले एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज और प्रज्यूषा मलाइखल मेडल ला चुकी हैं. अंजू बॉबी ने 2002 कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन्ग जंप में ब्रोंज  और प्रज्यूषा ने 2010 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

आपको बता दें कि यह बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में ट्रैक एंड फील्ड में देश का दूसरा पदक है. इससे पूर्व तेजस्विन शंकर ने हाई जंप में भारत के लिए कांस्य पदक जीता था.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles