CWG 2022: देश के लिए बुरी खबर, गोल्डन बॉय नीरज कॉमन वेल्थ गेम्स से हुए बाहर

CWG 2022: देश के लिए बुरी खबर, गोल्डन बॉय  नीरज कॉमन वेल्थ गेम्स से  हुए बाहर
commonwealth games 2022: देश के  लिए पहला गोल्ड ओलंपिक मेडल  (Olympic Champion) और वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहलार मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर प्लेयर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने वृहस्पतिवार से बर्मिंघम में प्रारंभ होने वाले कॉमन वेल्थ गेम्स से पहलारनाम वापस ले लिया है। कॉमन वेल्थ गेम्स 28 जुलाई से बर्मिंघम में स्टार्ट होने वाला है।
शनिवार 23 जुलाई 2022 को अमेरिका के यूजीन में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में मेंस के जैवलिन थ्रो के फाइनल के दौरान 2018 गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन गोल्डन बॉय नीरज चोटिल हो गए थे।

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) के महासचिव राजीव मेहता के मुताबिक, अगले दिन उनका MRI जांच कराई गई। बाद में चिकित्सकों ने उन्हें एक माह तक रेस्ट करने की नसीहत दी। राजीव मेहता ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आज सुबह जानकारी दी है  कि नीरज चोपड़ा 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं। उन्हें ग्रोइन इंजरी हुई है। जांच के बाद उन्हें एक मंथ तक रेस्ट करने को कहा गया है। इस करण से वह ,राष्ट्रमंडल खेलों में प्रतिभाग नही कर पाएंगे ।
Previous articleSamsung लाएगी 450 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन ,जाने क्या है खास
Next articleElon Musk Affair: गूगल के सह-संस्थापक की पत्नी से मस्क का अफेयर ! 9 बच्चों के हैं बाप , सबकी अलग-अलग मां