बंगाल की खाड़ी में ‘असानी’ चक्रवात तूफ़ान , कोलकाता नगर निगम ने अपने कर्मचारियों और आपदा प्रबंधन टीमों को जारी किया अलर्ट

  •  रविवार को बंगाल की खाड़ी में उठे तूफ़ान ने अब चक्रवात का रूप ले लिया है जिसे  ‘ असानी ‘ नाम दिया गया है । यह तूफ़ान 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है जिसके कारण सभी की छुट्टी रद्द कर कोलकाता नगर निगम ने अपने कर्मचारियों और आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा है। बताया जा रहा है की भारी बारिश की संभावना है । इस से सचेत करते हुए मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 10 मई से अगली सूचना तक समुद्र में और पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के तटों पर नहीं जाएं।

 

विभाग के अनुसार, चक्रवात के सोमवार को बंगाल की खाड़ी में 60 समुद्री मील (111 किलोमीटर प्रति घंटा) की गति से आगे बढ़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा तट के पास समुद्र की स्थिति नौ मई को खराब और 10 मई को अत्यधिक खराब हो जाएगी। 10 मई को समुद्र में हवा की गति के बढ़कर 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा होने का अनुमान है।

 

मौसम विभाग के  वैज्ञानिक मृत्युंजय महापात्र के  शनिवार के बयान के अनुसार यदि बात करे तो उन्होंने कहा है  कि चक्रवात के ओडिशा या आंध्र प्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों से टकराने की आशंका नहीं है। यह समुद्र में तटीय क्षेत्र के समानांतर आगे बढ़ेगा। अगले हफ्ते तक कमजोर पड़ने की संभावना है।

 

Previous articleआतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बता कर लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार रेलवे स्टेशन को 21 मई को बम से उड़ाने की मिली धमकी
Next articleश्रीलंका :- देश के लिए कोई भी बलिदान मंजूर, PM महिंदा राजपक्षे दे सकते है इस्तीफा