नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ दो दिन तांडव मचाने के बाद अब कमजोर पड़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार तूफान अभी अमरेली के पास केंद्रित है. इसकी हवा की गति अभी 95 से 105 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं, कमजोर पड़ने पर इसकी तीव्रता 60 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी.
मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक डॉक्टर मृत्युंजय ने बताया कि शाम तक ये कमजोर पड़ जाएगा. साथ ही रात तक नॉर्थ ईस्ट की तरफ यानि राजस्थान और गुजरात के बॉर्डर पर पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा, “हमने पूर्वानुमान किया था कि ये गुजरात तट को पार करेगा जो 17 मई को वैसा ही हुआ. राजस्थान में इसकी हवा की गति 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. ये इतना प्रभावशाली होगा कि इसके चलते छोटे पेड़ टूट सकते हैं, कई पेड़ जड़ से भी उखड़ सकते हैं.
डॉक्टर मृत्युंजय बोले इसका सबसे ज्यादा असर साउथ गुजरात, नॉर्थ गुजरात में देखने को मिला. साउथ राजस्थान के कुछ इलाकों में तेज बारिश का अनुमान किया गया है. अभी साइक्लोन गुजरात में है, जिसकी तीव्रता का असर महाराष्ट्र में देखने को मिला लेकिन अब स्तिथि बेहतर होगी.
डॉक्टर मृत्युंजय ने कहा कि, राजस्थान होते हुए साइक्लोन 19 और 20 मई को नॉर्थ ईस्ट इंडिया में वेस्ट उत्तर प्रदेश पहुंचेगा और इसकी वजह से बादल छाए रहेंगे. नॉर्थ वेस्ट इंडिया में बारिश का अनुमान साइक्लाइन के असर के तौर पर होगा. हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल और जगहों पर तेज बारिश हो सकती है.
दूरदराज इलाकों में ओलावृष्टि का भी अनुमान है. इसका मानसून से कोई लेना देना नहीं है. मानसून 31 मई तक आने का पूर्वानुमान किया गया है. वहीं, दिल्ली में हल्की बारिश आज और कल होगी, तूफान जैसी स्तिथि यहां नहीं बनेगी.