cyclone mandous: चेन्नई हवाई अड्डे से 27 उड़ाने रद्द , लाइट सप्लाई ठप, 10 जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी

cyclone mandous: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार यानी आज कहा है कि साइक्लोन मैंडूस के लैंडफॉल की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. साइक्लोन मंडौस ने शुक्रवार शाम ममल्लापुरम से कोस्टल  तमिलनाडु में एंट्री की, जिस कारण से कई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है. लैंडफॉल के बाद, आज डीप डिप्रेशन और फिर बाद में डिप्रेशन में परिवर्तित साइक्लोन मैंडस  का प्रभाव कम हो जाएगा. ममल्लापुरम में मंडौस के आने के बाद, चेन्नई के कई इलाकों में भीषण वर्षा हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं.

मौसम विभाग ने कहा, “साइक्लोन मंडौस रियर सेक्टर में चला गया है और उसकी लैंडफॉल प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. अब इसके तकरीबन पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने की उम्मीद है और आगामी 2 घंटों के दौरान धीरे-धीरे एक गहरे दबाव में और 10 दिसंबर की दोपहर तक डिप्रेशन के बाद यह इसका प्रभाव कम हो जाएगा.”

इस बीच, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने बीते कल कहा कि साइक्लोन मैंडूस को देखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं. सीएम ने कहा, “सरकार ने सभी एहतियाती कदम उठाए हैं और अफसर नियमित रूप से हालात का निरीक्षणकर रहे हैं.” मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने साइक्लोन की गंभीरता के बीच स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर, चेपॉक का दौरा किया और जायजा लिया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles