Friday, April 4, 2025

D Company: NIA का बड़ा ऐलान ,दाऊद के अड्डे बताओं 25 लाख का इनाम घर ले जाओ

नेशनल इन्वेस्टगैशन एजेंसी (NIA) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके ‘D’ कंपनी गैंग से संबंधित लोगों के बारे में सूचना देने के लिए नकद इनाम देने की का ऐलान किया है। अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 25 लाख रुपये की धनराशि इनाम के तौर पर देने का ऐलान किया है। एनआईए की माने तो दाऊद इब्राहिम का गैंग असलहा, विस्फोटक, ड्रग्स और पदार्थ , इंडियन करेंसी (FICN)की तस्करी के लिए इंडिया में  यूनिट  की स्थापना करने के प्रयास में जुटा है और पाकिस्तानी एजेंसियों और आतंकी संगठनों के गठजोड़ से आतंकी हमला करने का मौका तलाश रहे है। 

 

D कंपनी के गुर्गों पर इनाम घोषित 

एनआईए ने दाऊद के खास सहयोगी शकील शेख उर्फ छोटा शकील पर 20 लाख रुपये और हाजी अनीस उर्फ अनीस इब्राहिम शेख, जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना और इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक मेमन उर्फ टाइगर पर 15-15 लाख रुपये की धनराशि देने का भी ऐलान किया है .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles