Dahaad का दिल दहलाने वाला टीजर रिलीज, दबंग स्टाइल में दिखी सोनाक्षी सिन्हा

 क्राइड थ्रिलर सीरीज ‘दहाड़’ का दिल दहलाने वाला टीजर रिलीज हो गया है। जिसमें 27 लड़कियों की हत्या की दहशत से भरी कहानी को दिखाया गया है। ‘दहाड़’ का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा का दबंग अंदाज सभी के होश उड़ा देगा।
ये सोनाक्षी सिन्हा की पहली वेब सीरीज है। 27 लड़कियों की दर्दनाक मौत और उन्हें न्याय दिलाने वाली एक महिला की कहानी है ‘दहाड़’। अपकमिंग वेब सीरीज ‘दहाड़’ में सोनाक्षी पुलिस ऑफिर के रोल में नजर आएंगी। रीमा कागती और ज़ोया अख़्तर की इस सीरीज़ का निर्देशन भी कागती ने ही रुचिका ओबेरॉय के साथ मिलकर किया है। क्राइम-ड्रामा सीरीज ‘दहाड़’ के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है। 27 लड़कियों की मौत का सच जानने और अपराधी को पकड़ने के लिए अपने जान की बाजी लगा देती नजर आईं सोनाक्षी।
एक्सेल एंटरटेनमेंट के को-प्रड्यूसर रितेश सिधवानी ने कहा, ‘दहाड़ की रोमांचक कहानी और कलाकारों के बेमिसाल प्रदर्शन ही इस क्राइम-ड्रामा को असाधारण बनाते हैं। सच कहूं तो रीमा और जोया ने काफी धैर्य और तालमेल के साथ इस कहानी के लिए एक अनोखी दुनिया की कल्पना की और उसे उन्होंने पर्दे पर बखूबी प्रदर्शित किया।’
वेब सीरीज ‘दहाड़’ 8 एपिसोड का एक क्राइम ड्रामा है, इस सीरीज में सोनाक्षी, विजय वर्मा (Vijay Varma), गुलशन और सोहम ने अहम रोल निभाया है। 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में सभी प्राइम मेंबर्स 12 मई से इस सीरीज़ की स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। ‘दहाड़’ प्राइम मेंबरशिप में शामिल की गई सबसे नई सीरीज है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles