दारुल उलूम का फतवा- सेल्फी युवतियों के लिए ही नहीं मर्दों के लिए भी नाजायज

आज कल सोशल मीडिया पर सेल्फी का चलन बहुत बढ़ गया है, इसके बढ़ते प्रचलन को दारुल उलूम के इफ्ता विभाग ने हराम करार दिया है. पाकिस्तान के युवक द्वारा पूछे गए सवाल पर मुफ्ती-ए-कराम ने जवाब देते हुए कहा कि सेल्फी युवतियों के लिए ही नहीं मर्दों के लिए भी नाजायज है.

क्योंकि, वह उसे सोशल मीडिया पर प्रकाशित कर देते हैं, जिससे उन पर नामहरम मर्दों और औरतों की नजरें पड़ने से बेपर्दगी और बेहयाई बढ़ती है.

दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला, पति को थप्पड़ मारना सुसाइड के लिए उकसाना नहीं

सेल्फी का प्रचलन

सेल्फी को लेकर छाया दारुल उलूम का फतवा सोशल मीडिया पर लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा. हालांकि, दारुल उलूम के फतवे को मुफ्ती-ए-कराम ने शरीयत की रूह से जायज ठहराया. सेल्फी का प्रचलन अब युवाओं में जुनून की हद तक पहुंच गया है.
अब सेल्फी लेने के बाद युवा ही नहीं बड़ी उम्र के लोग भी उसे सोशल मीडिया में डालकर अपनी चाल-ढाल से अपने परिचितों के साथ आमजन को भी अवगत कराते हैं.

सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली महिलाओं का बयान- हमें कोई भय नहीं

महिलाओं के फोटो खिंचवाने को नाजायज करार देने के बाद अब दारुल उलूम के सेल्फी को नाजायज करार देने वाले फतवे में कहा गया कि सेल्फी लेकर फोटो को आम लोगों तक पहुंचाया जाता है, जिसमें महिलाओं के फोटो गैर मर्द और पुरुषों के फोटो महिलाएं देखती हैं.

सेल्फी देखना शरीयत की रूह से नाजायज

मुफ्ती-ए-कराम की खंडपीठ ने कहा कि गैर मर्दों और औरतों के फोटो या सेल्फी देखना शरीयत की रूह से नाजायज है. उन्होंने कहा कि फोटो सिर्फ जरूरत के लिए खिंचवाए जा सकते हैं, न कि शौक के लिए.
दारुल इल्म के मोहतमिम मुफ्ती आरिफ कासमी ने कहा कि किसी जानदार की फोटो बनवाना नाजायज है. साथ हीं, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जरूरी दस्तावेजों के लिए फोटो उतरवाए जा सकते हैं, लेकिन सेल्फी उतारने के बाद उसे नामहरमों के बीच भेजना हराम है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles