रोहित को पीछे छोड़ इस रेस में आगे निकले डेविड वॉर्नर, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

वॉर्नर ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ा। डेविड वॉर्नर ने 41 गेंद में 57 रन की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में चेज़ करते हुए 3000 रन पूरे कर लिए हैं।

आईपीएल के इतिहास वे ऐसा करने वाले मात्र दूसरे बल्लेबाज हैं। उनके अलावा यह कारनामा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने किया है। विराट ने अबतक आईपीएल में चेज़ करते हुए 3179 रन बनाए हैं। वहीं वॉर्नर 3036 रन बना चुके हैं। इस मामले में तीसरे नंबर पर 2832 रन के साथ रोबित उथप्पा, चौथे नंबर पर 2707 रन के साथ शिखर धवन और पांचवे नंबर पर 2549 रन के साथ रोहित शर्मा हैं।

चेज़ करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
3179 – विराट कोहली
3036 – डेविड वॉर्नर
2832 – रोबित उथप्पा
2707 – शिखर धवन
2549 – रोहित शर्मा

इतना ही नहीं वॉर्नर आईपीएल के इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं। वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ अब तक खेले 27 मैचों में 44.79 की बेहतरीन औसत के साथ 1075 रन बनाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने केकेआर के खिलाफ खेले 32 मुकाबलों में 1040 रन बनाए थे। इस लिस्ट में भी कोहली और धवन शामिल है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles