अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने इस दिन को राम राज्य की शुरुआत बताया है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह भारत के लिए गौरव का दिन है. यह राम राज्य की शुरुआत है. मेरा दिल भरा हुआ है और हम बहुत खुश हैं. पूरे देश और दुनिया को शुभकामनाएं.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh | Bageshwar Dham's Dhirendra Shastri says, "This is a proud day for India…This is the beginning of 'Ram Rajya'. My heart is full…We too are very happy…" pic.twitter.com/ypJZV2CkEr
— ANI (@ANI) January 22, 2024
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा “हम तब आए थे जब रामलला टेंट में थे और आज भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के साथ एक नया सनातन इतिहास बनाया जा रहा है. यह राम राज्य की नई शुरुआत है. 200 करोड़ से अधिक राम भक्त आज खुश हैं और इससे बड़ा सौभाग्य नहीं हो सकता कि हम सभी इस घटना के साक्षी बन रहे हैं.”
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सेना के हेलीकॉप्टर से अयोध्या में फूलों की वर्षा की गई. ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के सभी प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधि शामिल हुए है. सभी शास्त्रीय परंपराओं का पालन करते हुए प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में संपन्न किया जाएगा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त निकाला गया है. जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा. मध्याह्न काल में मृगशिरा नक्षत्र में 84 सेकेंड के मुहूर्त में प्रधानमंत्री मोदी रामलला के विग्रह की आंखों में बंधी पट्टी यानी दिव्य दृष्टि खोलने के बाद काजल व टीका लगाने के साथ-साथ भगवान रामलला की महाआरती करेंगे.