Wednesday, April 2, 2025

लखीमपुर खीरी मामले में मुख्य गवाह के भाई पर जानलेवा हमला, आशीष मिश्रा के करीबी पर आरोप

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा में किसानों की हत्या के मामले  में मुख्य गवाह के भाई ने स्वयं पर विपक्षियों की ओर से आत्मघाती हमले का आरोप लगाया है। उधर आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी न तो स्टेशन इंचार्ज राजू राव ने तहरीर ली और न ही जख्मी का मेडिकल करवाया। 

कोतवाली क्षेत्र के कल्होरी गांव निवासी सर्वजीत सिंह 25 पुत्र अंग्रेज सिंह ने शनिवार यानी बीते कल पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 9 दिसम्बर की रात 10 बजे के लगभग अपने दोस्त के यहां मुंडन संस्कार की पार्टी में भाग लेने शिवा पैलेस गया था। आरोप है कि उसका भाई तिकुनिया हिंसा में मुख्य गवाह है।

जहां विपक्षी और मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू का करीबी सहयोगी विकास चावला पहले से ही उपस्थित था। जो कि उससे रंजिश रखता है। आरोप है कि विकास ने जैसे ही उसे पार्टी में देखा तभी उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ एक तलवार लेकर आ गया और गाली गलौज करते हुए उसपर आत्मघाती हमला कर दिया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles