DEATH ANNIVERSARY: लव स्टाेरी नाकाम फिल्मी करियर काे मिला शानदार मुकाम, जानिए इस अभिनेता के बारे में खास बातें

मुबंई: हिन्दी सिनेमा जगत में जहां कई कलाकार हीराे, विलेन, के रुप में दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाते हैं, वहीं कुछ कलाकार काॅमेडी स्टार बनकर दर्शकाें के दिलाे में अपनी छाप छाेड़ जाते हैं। इन्हीं में से एक थे अभिनेता ओम प्रकाश, जिन्हाेंने अपनी शानदार काॅमेडी और फिल्माें में कई किरदार निभाकर दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाई। बताते चलें कि आज अभिनेता ओम प्रकाश की डेथ एनिवर्सरी है।

बताते चलें कि इस दिग्गज कलाकार की संगीत के अलावा थियेटर और फिल्मों में भी बेहद रुचि थी। अपने जमाने में हुनर से भरपूर हाेने के कारण ओम प्रकाश का हर काेई दीवाना था। इन्हाेंने साल 1942 काे फिल्म दासी से हिन्दी सिनेमा जगत में कदम रखा। इन्हें फिल्माें में ब्रेक डायरेक्टर डी पंचोली ने दिलाया था। इसके बाद इन्हाेंने कई हिट फिल्माें में काम किया।

अपनी लव स्टाेरी का किस्सा शेयर करते हुए ओम प्रकाश ने बताया था कि मुझे एक सिख लड़की से प्यार हाे गया था, जिसके बाद मेरी मां उनके घर रिश्ते की बात करने गईं। मगर उन्हाेंने इस रिश्ते से साफ इनकार कर दिया, क्याेंकि लड़की सिख परिवार और मैं हिन्दू फैमिली से ताल्लुक रखता था। जब इनका परिवार नही माना ताे इन्हाेंने लड़की से अपने रास्ते अलग कर लिए थे। कई सुपरहिट फिल्माें में काम करने वाले इस अभिनेता ने 21 फरवरी 1998 काे दुनिया काे अलविदा कह दिया था।

Previous articleजानकी जयंती 2019- जानिए किस दिन हुआ माता सीता का जन्म, कैसे करें पूजा
Next articleCISF ने निकाली भर्तियां, कहीं मौका हाथ से निकल न जाएं