सहारनपुर में 16 और कुशीनगर में 10 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत

यूपी के सहारनपुर और कुशीनगर जिलों से दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहरीली शराब के कारण सहारनपुर में जहां 16 लोगों की मौत हुई है वहीं कुशीनगर में 10 लोगों की मौत हो गई है. कुछ अन्य की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया है. सरकार ने मृतकों को 2-2 लाख और जिनका इलाज चल रहा है उन्हें 50-50 हजार देने की घोषणा की है.
कुशीनगर के तरयासुजान इलाके में अभी तक 10 लोगों की जान जहरीली शराब पीने से जा चुकी है. 4 लोगों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में तरयासुजान के इंस्पेक्टर, दारोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. जहरीली शराब बनाने और बेचने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है. जिले के डीएम और एसपी ने मृतकों के परिवार से बात की है और मदद का आश्वासन दिया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles