यहां मैनहोल का ढक्कन चुराया तो मिलेगी सजा-ए-मौत!

नई दिल्ली, राजसत्ता डेस्क। विश्व में सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश चीन कोरोना वायरस को लेकर शुरू से ही चर्चा में है। कहा जाता है कि इस जानलेवा वायरस की शुरुआत चीन से ही हुई थी। चीन में ही कोरोना का पहला संक्रमित पाया गया था जिसके बाद धीरे-धीरे इसने करीब 200 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले लिया। कोरोना के बाद अब चीन एक और चीज के लिए चर्चा में है… और वो है मैनहोल का ढक्कन। जी हां सही पढ़ा आपने… पड़ोसी मुल्क में अब मैनहोल का ढक्कर चुराने वालों की खैर नहीं। दरअसल, चीन की सुप्रीम पीपल्स कोर्ट, सुप्रीम पीपल्स प्रोक्यूरोटोरेट और पब्लिक सिक्यॉरिटी मंत्रालय ने एक संयुक्त आदेश में मैनहोल का ढक्कन चुराने पर सख्त सजा का आदेश दिया है।

चाइना डेली की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में मैनहोल का ढक्कन हटाने या उसे नुकसान होने के कारण 70 हादसे हो चुके हैं। एक अधिकारी के मुताबिक, मैनहोल के ढक्कन को नजरअंदाज किया जाता है, ये ढक्कन लोगों की जिंदगियों और सुरक्षा जुड़े होते हैं। मैनहोल के ढक्कन को चुराना या उसे नुकसान पहुंचाना चोरी या संपत्ति के नुकसान के अपराध जैसा नहीं माना जा सकता है, इसीलिए ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

अदालत ने नए आदेश के मुताबिक, अब ढक्कन हटाने के कारण किसी की जान जाती तो ऐसे में अपराधी को मौत की सजा दी जा सकती है।

Previous articleअमेरिका की नाक में दम कर देने वाले किम जोंग उन की हालत नाजुक है!…आखिर चीन ने डॉक्टरों की टीम नॉर्थ कोरिया क्यों भेजी
Next articleलॉक डाउन में जनसंख्या न बढ़े…यूपी के इस जिले में बांटे जा रहे हैं कंडोम