Monday, April 7, 2025

Chapra Hooch Tragedy: बिहार शराब कांड में मृतकों की संख्या में हुआ इजाफा, आंकड़ा पहुंचा 50 के पार

बिहार के सारण जनपद में नकली शराब पीने से मरने वालों की तादाद बढ़कर 50 हो गई है। छपरा में जहरीली शराब कांड(Chapra Hooch Tragedy) को देखते हुए मढ़ौरा उप-मंडल पुलिस अफसर योगेंद्र कुमार की सिफारिश पर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) रितेश मिश्रा और कांस्टेबल विकेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया था।

बिहार के आबकारी मंत्री सुनील कुमार ने बुधवार यानी 12 दिसंबर को  बिहार के सारण जनपद के छपरा क्षेत्र में कथित तौर पर जहरीली शराब के सेवन से लोगों की मौत की पुष्टि की थी। बिहार के मंत्री ने मौतों के लिए जिम्मेदार दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की बात भी कही थी।

मंत्री एसके महासेठ ने जनता से किया आग्रह 

इससे पूर्व बुधवार को बिहार के मंत्री एसके महासेठ ने प्रदेश की जनता से शराब छोड़ने का आग्रह किया था। पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा, “शराब छोड़ दें तो अच्छा है। यहां शराब नहीं जहर आ रहा है। इसे छोड़ दें। गौरतलब है कि अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में शराबबंदी की घोषणा की थी।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles