क्रिकेटर केएल राहुल और Athiya Shetty की शादी के लिए डेकोरेशन शुरू, सामने आया सजे हुए घर का वीडियो

kl rahul wedding: भारतीय टीम के स्टार बैट्समैन केएल राहुल (KL Rahul) एक खास मकसद से इंडियन टीम से छुट्टियों पर हैं. वह अपनी गर्ल फ्रेंड और अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 23 जनवरी को यह जोड़ा वैवाहिक बंधन में बंधेगा और ऐसे में दोनों के घरों में शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बीच क्रिकेटर के घर के कुछ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. केएल राहुल का घर रंगीन लाइटों से खूब जगमगा रहा है.

फेमस पैपराजी वरिंदर चावला ने दिन की रोशनी में केएल राहुल के घर से बाहर का एक वीडियो बनाकर कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. इस क्लिप में उनके घर में डेकोरेशन की तैयारियां होती दिख रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके घर के बाहर रंगीन लाइटों के साथ बैलून के आकार की भी लाइटें लगाई गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @varindertchawla

इसके अतिरिक्त इंस्टेंट बॉलीवुड ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केएल राहुल के घर की रात में एक फोटो पोस्ट की है. उनका घर रोशनी से जगमगाया हुआ है और सितारों की तरह चमक रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles