बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह की शादी हो गई, जिसके बाद ये दोनों कपल एक-दूजे के हो गए. ये शादी इटली के लोम्बार्डी में लेक कोमो पर बने विला डेल बालबियानेलो में कोंकणी रीति-रिवाज से हुई. इस शादी में बेहद खास लोगों को ही बुलाया गया, जिनमें परिवार और चुनिंदा हस्तियां शामिल थी. वहीं दोनों कपल ने मेहमानों से प्राइवेसी के कारण लोगों को मोबाइल फोन ना लाने की अपील की थी.
वहीं शादी के बाद दोनों ने अपने ट्वीटर अकाउंट में शादी की तस्वीरें बारी बारी से शेयर कीं.
कुछ तस्वीरें वायरल
इससे पहले लेक के पास बोट के जरिए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए. वहीं दापिका-रणवीर की तरफ से कोई भी ऑफिशियल तस्वीरें या फिर वीडियो शेयर नहीं किया गया था. इससे पहले इस ‘कोंकणी फूल मुड्डी सेरेमनी’ के लिए दीपिका के पिता बैडमिंटन चैंपियन प्रकाश पादुकोण ने रणवीर और उनके परिवार का स्वागत किया. ‘कोंकणी फूल मुड्डी सेरेमीन’ में दुल्हन के पिता दुल्हे और उनके पिता का स्वागत करते हैं. दीपिका के पिता ने रणवीर को नारियन देकर उनका स्वागत किया. वहीं इसके बाद दीपिका-रणवीर ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई.
सगाई पर इमोशनल
सगाई के मौके पर वहां मौजूद लगभग सभी लोग इमोशनल थे. रणवीर की स्टाइलिस्ट निताशा गौरव ने ट्वीट में लिखा ‘कोई तस्वीर नहीं थी, लेकिन दोनों को साथ में देखना शानदार था. अपने आंसू रोक नहीं पा रही हूं, लेकिन ये आंसू खुशी के हैं.’ वहीं शादी में दीपिका सफेद और गोल्डन करल की साड़ी पहनेंगी और रणवीर-दीपिका कलन कॉर्डिनेटेड आउटफिट पहनेंगे.