Defence Expo: गुजरात के गांधी नगर में 5 दिवसीय डिफेंस एक्सपो 2022 का शुभारंभ ,कल पीएम मोदी होंगे शामिल

Defence Expo: गुजरात के गांधी नगर में 5 दिवसीय डिफेंस एक्सपो 2022 का शुभारंभ ,कल पीएम मोदी होंगे शामिल
Gandhinagar Defence Expo: डिफेंस सेक्टर को गति देने के उद्देश्य से, भारत की “अब तक का सबसे बड़ा ” डिफेंस एक्सपो 2022 गुजरात के गांधीनगर में मंगलवार यानी आज से प्रारंभ हो रहा है . यह इवेंट का 12वां सीजन है जो ‘पथ से गौरव’ थीम पर आयोजित किया गया है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, देश के पीएम नरेंद्र मोदी 19 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे.
सोमवार यानी बीते कल गांधीनगर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, यूनियन डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा, कि रक्षा प्रदर्शनी 2022 (Defence Expo) स्वदेशी  रक्षा उद्योग की बढ़ती ताकत का परिचायक होगा. उन्होंने ने कहा, “द्विवार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन मित्र देशों की जरूरतों को पूरा करते हुए घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने के समग्र उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए भारतीय और वैश्विक ग्राहकों के साथ भारतीय एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण क्षेत्रों के लिए साझेदारी, प्रदर्शन और साझेदारी करने के लिए आयोजित किया गया है.”

राजनाथ सिंह ने कहा कि, रक्षा प्रदर्शनी 2022 के दौरान 451 समझौता ज्ञापनों, TOT समझौतों और प्रोडक्ट लॉन्च की संभावना है 
भारत-अफ्रीका रक्षा संवादऔर हिंद महासागर इलाका  प्लस कॉन्क्लेव का मकसद शांति और सुरक्षा को मजबूती देना तथा नई रक्षा और औद्योगिक पार्टरनार्शिप स्थापित करना है

 

Previous articleUttarakhand Helicopter Cras: केदारनाथ में प्राइवेट कंपनी का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, पायलट समेत 6 लोगों के मौत की खबर
Next articleबिलकिस बनो केस में 11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ वाली याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय में 29 नवंबर को सुनवाई