विंग कमांडर अभिनंदन से मिलने अस्पताल पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार यानी आज अस्पताल जाकर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान से मुलाकात की. इस दौरान रक्षा मंत्री ने अभिनंदन से उनका हाल-चाल जाना. दरअसल, 60 घंटे तक पाकिस्तान के कब्जे में रहने के बाद अभिनंदन ने शुक्रवार को वाघा-अटारी बॉर्डर से वतन वापसी की. इसके बाद अभिनंदन को दिल्ली लाया गया जहां आज उनका मेडिकल कराया जा रहा है.

आपको बता दें, अभिनंदन करीब तीन दिनों तक पाक की कैद में थे. शुक्रवार को उन्हें पड़ोसी देश द्वारा रात 9:22 बजे भारत को सौंपा गया जिसके कुछ घंटों बाद उन्हें राजधानी दिल्ली लाया गया. इस दौरान लोगों के एक समूह ने पालम हवाई अड्डे पर उनका शानदार स्वागत किया.

दरअसल, अभिनंदन को 27 फरवरी को दोनों देशों के विमानों के बीच हवाई संघर्ष होने पर उनके मिग 21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पाकिस्तान द्वारा पकड़ लिया गया था. शुक्रवार को वह रात 9 बजकर 10 मिनट पर पाकिस्तान की ओर वाघा चेकपोस्ट पर दिखे. इस दौरान उनके साथ पाकिस्तानी रेंजर, इस्लामाबाद में उच्चायोग में भारतीय एयर अताशे मौजूद थे.

गर्व से सिर ऊंचा किये विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान से गेट पार करके भारत में प्रवेश किया. जिसके बाद अमृतसर के उपायुक्त शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने संवाददाताओं से कहा कि बहादुर पायलट अपने देश लौटकर खुश है.

Previous articleबलिया में नकल के खेल पर UP Board सख्त, जारी की परीक्षा की नई तारीखें
Next articleराहुल का मोदी पर वार- वायुसेना देश की रक्षा करती है, चौकीदार उसका पैसा चुराता है