Friday, April 4, 2025

देर रात पुलिस ने होटल में मारा छापा, तीन पुरुष और छह महिलाएं गिरफ्तार

ऋषिकेश: शहर के तपोवन में एक होटल में मुनिकीरेती पुलिस ने छापा मारकर तीन पुरुष और छह महिलाओं को हिरासत में लिया है. इसके अलावा पुलिस ने होटल के मालिक अनूप सिंह राणा के बेटे चंदन सिंह निवासी मोहल्ला सिद्धिपुरम हर्रावाला थाना डोईवाला देहरादून को भी गिरफ्तार किया है.

मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया, सोमवार देर रात उन्हें सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नगर के साथ टीम ने तपोवन स्थित होटल शिवांता में छापा मारा. इस दौरान अश्लील हरकतों में तीन पुरुष और छह महिलाएं मौके पर पकड़ी गईं.

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए लोगों में परवेज पुत्र अकील निवासी बुडगढ़ ननौता सहारनपुर, जॉन मोहम्मद उर्फ अमित पुत्र बशीरुद्दीन निवासी ढंडेरा ककरौली मुजफ्फरनगर और शाहनूर पुत्र गफूर निवासी जामिया नगर मुजफ्फरनगर है.

इस गिरोह की सरगना साधना पत्नी स्वर्गीय अशोक निवासी रामपुरी मुजफ्फरनगर को भी पकड़ा गया है. पुलिस के मुताबिक साधना ने पति की मृत्यु के पश्चात राशिद उर्फ राहुल से विवाह कर लिया था. मुजफ्फरनगर में वर्ष 2008 में भी साधना और राशिद पहले भी पकड़े जा चुके हैं. पुलिस ने होटल के कमरों से तेरह मोबाइल फोन, दो दर्जन सिम और कई आपत्तिजनक दवाएं और वस्तुएं बरामद की है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles